जोश से यीशु के बारे में सच्चाई का ऐलान कीजिए
जब हमें मालूम हो कि हम दूसरों को यीशु के बारे में सच्चाई कैसे सिखा सकते हैं, तो हमारा जोश बढ़ता है। जिस नींव पर एक मसीही का विश्वास खड़ा है, उस नींव के कोने का पत्थर है यीशु मसीह। (इफि. 2:20) उसी की बदौलत, हमारे पास ज़िंदगी की आशा है। (प्रेषि. 4:12) इसलिए यह बहुत ज़रूरी है कि सब लोग यह जानें कि परमेश्वर के मकसद में यीशु की क्या भूमिका है। आज ऐसे बहुत से लोग हैं, जो झूठी शिक्षाओं की वजह से गुमराह किए गए हैं। वे मसीही पर विश्वास नहीं करते, इसलिए मुमकिन है कि उन्हें वे आशीषें नहीं मिलेंगी, जिनका परमेश्वर ने वादा किया है। वहीं दूसरी तरफ, अगर वे यीशु पर विश्वास करें, तो वे उन आशीषों का आनंद उठा सकते हैं। सच्चाई के लिए जोश हमें उभारेगा कि हम नेकदिल लोगों को यीशु के बारे में, परमेश्वर के साथ उसके रिश्ते के बारे में, और परमेश्वर के मकसद में उसकी भूमिका के बारे में सही समझ हासिल करने में मदद दें। क्या आप इस साल स्मारक के आस-पास के महीनों में जोश से यीशु के बारे में सच्चाई का ऐलान करेंगे?