16 मार्च से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
16 मार्च से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 27 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 10 पैरा. 1-9, पेज 79 पर दिया बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 शमूएल 5-9 (8 मि.)
नं. 1: 1 शमूएल 6:10-21 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: अतल्याह—विषय: ईज़ेबेल के जैसे कामों से सावधान रहिए—1राजा 21:20-25; 2इति 21:4-6; 22:1–23:21 (5 मि.)
नं. 3: मसीहा के आने के बारे में बतायी गयी भविष्यवाणियाँ यीशु ने कैसे पूरी कीं—वचन को जानिए पेज 11 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “हर अच्छे काम के लिए तैयार रहें।”—तीतुस 3:1.
10 मि: उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया—ताईवान में। चर्चा। 15 अक्टूबर, 2014 की प्रहरीदुर्ग के पेज 3-6 पर दिए लेख में दी जानकारी पर चर्चा। इस लेख में जिन प्रचारकों के बारे में बताया गया है, उन्होंने विदेश में जाकर बसने के लिए कैसे तैयारी की? उन्हें क्या आशीषें मिली हैं?
20 मि: “प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—दिलचस्पी लेनेवालों को लगातार नयी पत्रिकाएँ देना।” चर्चा। लेख पर चर्चा करने के बाद एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए, जिसमें प्रचारक किसी ऐसे व्यक्ति के आगे बाइबल अध्ययन की पेशकश रखता है, जिसे वह लगातार पत्रिकाएँ देता है। फिर एक ऐसे प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए, जो कुछ लोगों को लगातार नयी पत्रिकाएँ देता है। वह कितने लोगों को नियमित तौर पर पत्रिकाएँ देता है? उनसे मिलने से पहले, वह कैसे तैयारी करता है? उससे कहिए कि वह कुछ अच्छे अनुभव बताए।
गीत 10 और प्रार्थना