घोषणाएँ
◼ मई और जून के लिए साहित्य पेशकश: बाइबल असल में क्या सिखाती हैं? या इनमें से कोई ट्रैक्ट: क्या आप सच्चाई जानना चाहेंगे?, क्या दुःख-तकलीफों का कभी अंत होगा?, फ़िरदौस की राह की तलाश कैसे की जाए, यहोवा के साक्षी कौन लोग हैं? और सबसे बड़ा नाम। जुलाई और अगस्त: परमेश्वर की तरफ से खुशखबरी! या 32 पेज का कोई ब्रोशर जो उपलब्ध हो।
◼ मंडली सेवा-समिति को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शाखा दफ्तर के पास मंडली से संपर्क करने का जो पता और फोन नंबर हैं, वे सही हों। अगर यह पता बदल जाता है, तो कोऑर्डिनेटर/सेक्रेटरी चेंज ऑफ ऐडरस फार्म (S-29) भरकर शाखा दफ्तर को भेज दिया जाना चाहिए। जिस पते पर किताबें-पत्रिकाएँ भेजी जाती हैं, अगर उसमें कोई बदलाव हो, तो कृपया शिपिंग इन्फॉरमेशन फॉर्म (S-36) भरकर भेजिए। इस बात को ध्यान में रखिए कि इन दोनों पतों का अलग-अलग रिकॉर्ड रखा जाता है, और अगर पते में कोई बदलाव होता है, तो तुरंत सही फॉर्म भरकर उसे शाखा दफ्तर भेज दिया जाना चाहिए।