8 जून से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
8 जून से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 43 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 14 पैरा. 6-10, पेज 110 पर दिया बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 शमूएल 19-21 (8 मि.)
नं. 1: 2 शमूएल 19:24-37 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: आप खुशी कैसे पा सकते हैं?—वचन को जानिए पेज 22 पैरा. 1-3 (5 मि.)
नं. 3: कैफा—विषय: परमेश्वर की नज़र में सच्चाई का विरोध करनेवाले खून के दोषी लोग, कभी जीत नहीं पाएँगे—मत्ती 26:65; 27:20, 21; यूह 11:49-53; 18:12-14; 19:6, 11, 15, 21 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “प्राचीनकाल के दिनों को स्मरण करो।”—व्यव. 32:7.
10 मि: “प्राचीनकाल के दिनों को स्मरण करो।” महीने के विषय पर आधारित भाषण। व्यवस्थाविवरण 4:9; 32:7 और भजन 71:15-18 पढ़िए और उन पर चर्चा कीजिए। समझाइए कि आज प्रचारक बीते समय के यहोवा के लोगों और उनके ज़माने में हुई घटनाओं को याद करके कैसे फायदा पा सकते हैं। प्रचारकों को बढ़ावा दीजिए कि वे समय-समय पर अपनी पारिवारिक उपासना की शाम को प्रहरीदुर्ग में आनेवाली श्रृंखला “अतीत के झरोखे से” में दिए लेखों पर चर्चा करें। चंद शब्दों में इस महीने की सेवा सभा के कुछ भागों के बारे में बताइए और समझाइए कि विषय से कैसे जुड़े हैं।
20 मि: “प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—परमेश्वर की तरफ से खुशखबरी! ब्रोशर से बाइबल अध्ययन शुरू करना।” इस भाग में सेवा निगरान हाज़िर लोगों के साथ चर्चा करेगा। मंडली की प्रचार रिपोर्ट में से कुछ ऐसे आँकड़े बताइए जिससे यह ज़ाहिर होता है कि मंडली के भाई-बहन और भी बाइबल अध्ययन चला सकते हैं। एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक अनुभवी प्रचारक बक्स में दी पेशकश का इस्तेमाल करके बाइबल अध्ययन शुरू करता है। हाज़िर सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे एक बाइबल अध्ययन चलाएँ।
गीत 29 और प्रार्थना