घोषणाएँ
◼ जून के लिए साहित्य पेशकश: बाइबल असल में क्या सिखाती है? या इनमें से कोई ट्रैक्ट: क्या आप सच्चाई जानना चाहेंगे?, क्या दुःख-तकलीफों का कभी अंत होगा?, फ़िरदौस की राह की तलाश कैसे की जाए, यहोवा के साक्षी कौन लोग हैं? और सबसे बड़ा नाम। जुलाई और अगस्त: परमेश्वर की तरफ से खुशखबरी! या 32 पेज का कोई ब्रोशर जो उपलब्ध हो। सितंबर और अक्टूबर: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ।
◼ जब हम प्रचार करते वक्त लोगों को ट्रैक्ट या न्यौते देते हैं, या फिर इन्हें ऐसे घरों में छोड़ते हैं, जहाँ ताला लगा हो, तो उन्हें महीने के आखिर में प्रचार की रिपोर्ट देते वक्त “ब्रोशर और ट्रैक्ट” के खाने में लिखिए। अगर एक व्यक्ति हमारे संदेश में दिलचस्पी लेता है और कोई साहित्य कबूल करता है, फिर चाहे वह एक ट्रैक्ट ही क्यों न हो, तो उससे दोबारा मिलने की पूरी कोशिश कीजिए।