6 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
6 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 44 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 15 पेज 121 पर दिया बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 राजा 7-8 (8 मि.)
नं. 1: 1 राजा 8:27-34 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: कुरनेलियुस—विषय: यहोवा परमेश्वर भेद-भाव नहीं करता—प्रेषि. 10:1-45 (5 मि.)
नं. 3: आप चिंताओं का सामना कैसे कर सकते हैं?—वचन को जानिए पेज 24 पैरा. 1-3 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “प्राचीनकाल के दिनों को स्मरण करो।”—व्यव. 32:7.
10 मि: जुलाई में पत्रिकाएँ पेश कीजिए। चर्चा। सबसे पहले पेशकश के नमूने का इस्तेमाल करके एक प्रदर्शन दिखाइए कि जुलाई से सितंबर की प्रहरीदुर्ग को कैसे पेश किया जा सकता है। इसके बाद पेशकश पर शुरूआत से लेकर आखिर तक चर्चा कीजिए।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: आपका क्या अनुभव रहा? चर्चा। प्रचारकों से पूछिए कि “प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—परमेश्वर की तरफ से खुशखबरी! ब्रोशर से बाइबल अध्ययन शुरू करना” लेख में दिए मुद्दे लागू करने से उन्हें क्या फायदा हुआ। साथ ही, हाज़िर लोगों से कुछ अच्छे अनुभव बताने के लिए कहिए।
गीत 51 और प्रार्थना