पेशकश के नमूने
प्रहरीदुर्ग जुलाई से सितंबर
“अगर आपसे यह कहा जाए कि आप दुनिया की एक समस्या खत्म कर सकते हैं, तो आप कौन-सी समस्या खत्म करना चाहेंगे? [जवाब के लिए रुकिए।] हमें इस बात का पूरा भरोसा है कि परमेश्वर बहुत जल्द इस समस्या को और ऐसी ही दूसरी कई समस्याओं को खत्म कर देगा। क्या मैं आपको पवित्र शास्त्र से कुछ पढ़कर सुना सकता हूँ, जिसमें इस बारे में बताया गया है? [अगर वह व्यक्ति राज़ी होता है, तो एक आयत पढ़िए जिसमें उस समस्या के खत्म होने के बारे में बताया गया है, जैसे दानिय्येल 2:44; नीतिवचन 2:21, 22; मत्ती 7:21-23; या 2 पतरस 3:7.] प्रहरीदुर्ग पत्रिका के इस अंक में बताया गया है कि परमेश्वर कब और कैसे इस दुनिया में ये बदलाव लाएगा।”