सेवा के खास आँकड़े
दिसंबर 2014
प्रचार काम में की गयी हमारी मेहनत पर यहोवा ने आशीष दी। दिसंबर महीने में 41,560 प्रचारकों ने रिपोर्ट दी, जो कि प्रचारकों की गिनती में नया शिखर था। पायनियरों की गिनती में भी नया शिखर हासिल किया गया। अब उनकी गिनती बढ़कर 5,706 हो गयी है। इस महीने कुल मिलाकर 54,430 बाइबल अध्ययन चलाए गए।