13 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
13 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 4 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 15 पैरा. 13-20 (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 राजा 9-11 (8 मि.)
नं. 1: 1 राजा 9:24–10:3 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: परमेश्वर की बातों को दिल से मानिए और अपनी चिंताओं को कम कीजिए—वचन को जानिए पेज 24 पैरा. 4–पेज 25 पैरा. 2 (5 मि.)
नं. 3: कुस्रू—विषय: परमेश्वर का वचन हमेशा सच साबित होता है—यशा 44:26–45:7 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: ‘जाओ और लोगों को मेरा चेला बनना सिखाओ।’—मत्ती 28:19, 20.
13 मि: जाओ और लोगों को मेरा चेला बनना सिखाओ। महीने के विषय पर आधारित भाषण। “मेरा चेला बन जा और मेरे पीछे हो ले” किताब के पेज 87-89 पर दिए मुद्दे भी शामिल कीजिए। चंद शब्दों में इस महीने की सेवा सभा में होनेवाले कुछ भागों के बारे में बताइए और समझाइए कि वे महीने के विषय से कैसे जुड़े हैं।
17 मि: “चेला बनाने के काम पर अपना ध्यान लगाए रखिए।” सवाल और जवाब। एक या दो ऐसे प्रचारकों का छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए, जो बाइबल अध्ययन शुरू करने और चलाने में असरदार हैं। किसी को सच्चाई में लाने में मदद करने से उन्हें किस तरह खुशी मिली है?
गीत 16 और प्रार्थना