पेशकश के नमूने
सजग होइए! अक्टूबर से दिसंबर
“आज ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जीने के लिए पैसा बहुत ज़रूरी है। लेकिन आपको क्या लगता है, क्या पैसे के पीछे भागना सही है? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको पवित्र शास्त्र में लिखी एक बात पढ़कर सुना सकता हूँ, जो हमें पैसे के पीछे भागने से खबरदार करती है? [अगर वह व्यक्ति राज़ी होता है, तो 1 तीमुथियुस 6:9 पढ़िए।] यह पत्रिका बताती है कि क्यों पैसा ही सबकुछ नहीं है।”