9 नवंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
9 नवंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 20 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 21 पैरा. 1-7, पेज 166 पर दिया बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 इतिहास 21-25 (8 मि.)
नं. 1: 1 इतिहास 23:1-11 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: एलीशा—विषय: यहोवा के सेवकों के लिए गहरा आदर दिखाइए—1रा 19:16-21; 2रा 2:3-5; 3:11 (5 मि.)
नं. 3: यीशु का इंसानी जीवन “सबके लिए फिरौती” के दाम के तौर पर दिया गया—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 21क (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “मैंने पौधा लगाया, अप्पुलोस ने पानी देकर सींचा, लेकिन परमेश्वर उसे बढ़ाता रहा।”—1 कुरिं. 3:6.
10 मि: “मैंने पौधा लगाया, अप्पुलोस ने पानी देकर सींचा, लेकिन परमेश्वर उसे बढ़ाता रहा।” महीने के विषय पर आधारित भाषण। (1 कुरिं. 3:6) समय को ध्यान में रखते हुए 15 जुलाई, 2008 की प्रहरीदुर्ग के पेज 12-16 में दिए मुद्दे बताइए। चंद शब्दों में इस महीने की सेवा सभा में होनेवाले कुछ भागों के बारे में बताइए और समझाइए कि वे महीने के विषय से कैसे जुड़े हैं।
20 मि: “प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—बाइबल सिखाती है किताब पेश करना।” चर्चा। दो छोटे प्रदर्शन दिखाइए। एक प्रदर्शन में लेख में दिया एक सुझाव लागू कीजिए। दूसरे प्रदर्शन में प्रचारक बाइबल सिखाती है किताब देने के लिए कोई और तरीका अपनाता है, जिसे उसने पहले भी अपनाया है और जो काफी असरदार रहा है।
गीत 12 और प्रार्थना