16 नवंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
16 नवंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 49 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 21 पैरा. 8-13, पेज 169 पर दिया बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 इतिहास 26-29 (8 मि.)
नं. 1: 1 इतिहास 29:20-30 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: बराबरी की कीमत थी—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 21ख (5 मि.)
नं. 3: इलीशिबा—विषय: निर्दोष और परमेश्वर का भय माननेवाला बनिए—लूक 1:5-7, 11-13, 24, 39-43 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “मैंने पौधा लगाया, अप्पुलोस ने पानी देकर सींचा, लेकिन परमेश्वर उसे बढ़ाता रहा।”—1 कुरिं. 3:6.
10 मि: जिन्हें दिलचस्पी है, उन्हें “पानी देकर” सींचते रहिए। (1 कुरिं. 3:6-8) एक पायनियर और प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए। वापसी भेंट करने कि लिए उन्होंने कौन-सा वक्त तय किया है? वे इनके लिए कैसे तैयारी करते हैं? जब कोई व्यक्ति घर पर नहीं मिलता है, तो वे क्या करते हैं? उनके क्या अच्छे अनुभव रहे हैं?
20 मि: “ऑडियो रिकॉर्डिंग का कैसे करें इस्तेमाल।” सवाल और जवाब। समझाइए कि प्रचारक jw.org पर ऑडियो रिकॉर्डिंग कैसे सुन सकते हैं। हाज़िर लोगों को कोई ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाइए।
गीत 51 और प्रार्थना