7 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
7 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 29 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 22 पैरा. 7-14, पेज 174, 177 पर दिए बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 इतिहास 10-14 (8 मि.)
नं. 1: 2 इतिहास 13:13-22 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: इपफ्रुदीतुस—विषय: विश्वासयोग्य आदमियों का आदर कीजिए—फिल 2:25-30; 4:18 (5 मि.)
नं. 3: परमेश्वर का वचन उसकी प्रेरणा से लिखा गया—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 23क (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “हमें बहुत तकलीफें झेलकर ही परमेश्वर के राज में दाखिल होना है।”—प्रेषितों 14:22.
10 मि: “हमें बहुत तकलीफें झेलकर ही परमेश्वर के राज में दाखिल होना है।” महीने के विषय पर आधारित भाषण। प्रेषितों 14:21, 22 और 1 पतरस 4:12-14 पढ़िए और इन पर चर्चा कीजिए। (15 सितंबर, 2014 की प्रहरीदुर्ग के पेज 13, पैरा. 3-6 देखिए।) चंद शब्दों में इस महीने की सेवा सभा में होनेवाले कुछ भागों के बारे में बताइए और समझाइए कि वे महीने के विषय से कैसे जुड़े हैं। सभी लोगों को बढ़ावा दीजिए कि वे अगले हफ्ते की सेवा सभा भाग की तैयारी करते वक्त ‘आँखों-देखी चीज़ों से नहीं, विश्वास से चलिए’ वीडियो ज़रूर देखें।
10 मि: आपको कैसे जवाब देना चाहिए? (कुलु. 4:6) सेवा स्कूल किताब, पेज 69, पैराग्राफ 1-3 पर आधारित भाषण। दो प्रदर्शन दिखाइए, जो एक-दूसरे से बिलकुल अलग हों। पहले प्रदर्शन में एक व्यक्ति रुखाई से बात करता है जिस पर प्रचारक भी उसे रुखाई से जवाब देता है। इसका नतीजा यह होता है कि वह व्यक्ति हमारे संदेश में कोई दिलचस्पी नहीं लेता। दूसरे प्रदर्शन में व्यक्ति उसी तरह रुखाई से बात करता है, लेकिन इस बार प्रचारक एक पल के लिए रुकता है, फिर शांति और प्यार-से उससे बात करता है। नतीजा, वह व्यक्ति हमारा संदेश सुनने के लिए तैयार हो जाता है।
10 मि: “भविष्यवक्ताओं के नमूने पर चलिए—हबक्कूक।” सवाल और जवाब।
गीत 14 और प्रार्थना