30 मई–5 जून
भजन 26-33
गीत 23 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“हिम्मत पाने के लिए यहोवा को पुकारें”: (10 मि.)
भज 27:1-3—इस बारे में सोचने से कि यहोवा हमारी ज्योति है, हमें हिम्मत मिलती है (प्र12 7/15 पेज 22-23 पै. 3-6)
भज 27:4—यहोवा की उपासना के लिए गहरा लगाव रखने से हमारा हौसला बढ़ता है (प्र12 7/15 पेज 24 पै. 7)
भज 27:10—जब हमारे अपने हमें छोड़ देते हैं, तब यहोवा हमें सँभालता है (प्र12 7/15 पेज 24 पै. 9-10)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
भज 26:6—हम दाविद की तरह किस मायने में यहोवा की वेदी के चारों तरफ घूमते हैं? (प्र06 5/15 पेज 19 पै. 9)
भज 32:8—यहोवा हमें जो समझ देता है, उससे हमें एक फायदा क्या होता है? (प्र09 6/1 पेज 5 पै. 3, अँग्रेज़ी; प्र08 10/15 पेज 4 पै. 8)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्त ध्यान में रख सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) भज 32:1–33:8
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) सच्चाई ट्रैक्ट—अपने फोन या टैबलेट से एक आयत पढ़िए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) किसी जान-पहचानवाले को JW लाइब्रेरी से बाइबल का अध्ययन कैसे होता है? नाम का वीडियो दिखाइए और कहिए कि वह भी इसी तरह बाइबल अध्ययन कर सकता है।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) यहोवा की मरज़ी पाठ 9—चंद शब्दों में विद्यार्थी को बताइए कि वह JW लाइब्रेरी से सभाओं की तैयारी कैसे कर सकता है।
जीएँ मसीहियों की तरह
मंडली की ज़रूरतें: (15 मि.) अगर आप चाहें, तो मंडली की ज़रूरतों के बजाय चर्चा कीजिए कि इयरबुक में दिए भाई-बहनों के उदाहरणों से हम क्या सीख सकते हैं। (इयरबुक16 पेज 112-113; पेज 135-136)
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या. 2 पै. 21-24 और “मनन के लिए सवाल” नाम का बक्स
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 18 और प्रार्थना