पाएँ बाइबल का खज़ाना | भजन 26-33
हिम्मत पाने के लिए यहोवा को पुकारें
यहोवा ने अलग-अलग मौकों पर दाविद को बचाया था। उन्हें याद करके उसे हिम्मत मिली
जब दाविद छोटा था, तब यहोवा ने उसे शेर से बचाया था
यहोवा की मदद से दाविद ने एक भालू को मारा, जिससे उसकी भेड़ों को खतरा था
गोलियत को मार गिराने में यहोवा ने दाविद का साथ दिया
किन बातों से हम दाविद की तरह हिम्मत पा सकते हैं?
प्रार्थना
प्रचार
सभाएँ
निजी अध्ययन और परिवार के साथ उपासना
दूसरों का हौसला बढ़ाना
वे मौके याद करना, जब यहोवा ने हमारी मदद की थी