पाएँ बाइबल का खज़ाना | भजन 102-105
यहोवा को याद रहता है कि हम मिट्टी ही हैं
दाविद ने कुछ उदाहरण देकर बताया कि यहोवा कितना रहमदिल है।
जिस तरह हम आसमान और धरती के बीच की दूरी का अंदाज़ा नहीं लगा सकते, उसी तरह हम पूरी तरह नहीं समझ सकते कि यहोवा को हमसे कितना प्यार है
सूर्योदय से सूर्यास्त जितना दूर है, यहोवा हमारे अपराधों को हमसे उतना ही दूर कर देगा
एक बच्चे के चोट लगने पर उसके पिता को जिस तरह उस पर तरस आता है, उसी तरह यहोवा को भी अपने उन बच्चों पर तरस आता है, जो अपने पाप के बोझ तले दबे हुए हैं