6-12 मार्च
यिर्मयाह 1-4
गीत 23 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“मैं तुझे बचाने के लिए तेरे साथ हूँ”: (10 मि.)
[यिर्मयाह की किताब पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।]
यिर्म 1:6—यिर्मयाह एक नयी ज़िम्मेदारी लेने से झिझक रहा था (प्र11 3/15 पेज 29 पै 4)
यिर्म 1:7-10, 17-19—यहोवा ने यिर्मयाह को ताकत देने और उसकी मदद करने का वादा किया (प्र05 12/15 पेज 23 पै 18; जेरेमायाह पेज 88 पै 14-15)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
यिर्म 2:13, 18—विश्वासघाती इसराएलियों ने कौन-से दो बुरे काम किए? (प्र07 4/1 पेज 10 पै 1)
यिर्म 4:10—यहोवा ने किस मायने में अपने लोगों को “धोखा दिया”? (प्र07 4/1 पेज 9 पै 4)
इस हफ्ते के अध्यायों से मैंने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में से कौन-सा मुद्दा मैं प्रचार में लोगों को बता सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यिर्म 4:1-10
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
इस महीने प्रकाशन देने की तैयारी कीजिए: (15 मि.) “प्रकाशन कैसे दें” पर चर्चा। प्रकाशन देने के वीडियो दिखाइए। हर वीडियो दिखाने के बाद उसमें बतायी गयी कुछ खास बातों पर चर्चा कीजिए।
जीएँ मसीहियों की तरह
संगठन को मिली कामयाबी: (7 मि.) मार्च महीने के लिए वीडियो संगठन को मिली कामयाबी दिखाइए।
स्मारक का अभियान 18 मार्च से शुरू होगा: (8 मि.) फरवरी 2016 की मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका के पेज 8 पर आधारित सेवा निगरान का भाषण। हाज़िर सभी लोगों को स्मारक के निमंत्रण की एक कॉपी दीजिए और उसमें दी जानकारी पर चर्चा कीजिए। यह भी बताइए कि मंडली के इलाके में निमंत्रण देने का क्या इंतज़ाम किया जा रहा है।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 16 पै 1-9
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 26 और प्रार्थना