मार्च हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका मार्च 2017 प्रकाशन कैसे दें 6-12 मार्च पाएँ बाइबल का खज़ाना | यिर्मयाह 1-4 “मैं तुझे बचाने के लिए तेरे साथ हूँ” 13-19 मार्च पाएँ बाइबल का खज़ाना | यिर्मयाह 5-7 उन्होंने परमेश्वर की मरज़ी पर चलना छोड़ दिया जीएँ मसीहियों की तरह आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं? ब्रोशर से कैसे चर्चा करें 20-26 मार्च पाएँ बाइबल का खज़ाना | यिर्मयाह 8-11 यहोवा की दिखायी राह पर चलने से ही खुशी मिलती है जीएँ मसीहियों की तरह परमेश्वर की सुनिए ब्रोशर से कैसे अध्ययन करें 27 मार्च–2 अप्रैल पाएँ बाइबल का खज़ाना | यिर्मयाह 12-16 इसराएल यहोवा को भूल गया जीएँ मसीहियों की तरह यहोवा को याद रखने में अपने परिवार की मदद कीजिए