पाएँ बाइबल का खज़ाना | यिर्मयाह 49-50
यहोवा नम्र लोगों को आशीष देता है और घमंडियों को सज़ा
जब यहोवा, पश्चाताप करनेवाले इसराएलियों को बँधुआई से छुड़ाता तो वे खुशी से रो पड़ते
वे एक बार फिर यहोवा से करार करते और सच्ची उपासना दोबारा शुरू करने के लिए लंबा सफर तय करके यरूशलेम लौटते
घमंडी बैबिलोन ने यहोवा के लोगों पर हद-से-ज़्यादा ज़ुल्म किए थे, इसलिए वह सज़ा से बच नहीं पाती
बैबिलोन उजड़ गयी और सुनसान पड़ी रही, ठीक जैसे भविष्यवाणी की गयी थी