जीएँ मसीहियों की तरह
यहोवा के वादों पर आपका विश्वास कितना मज़बूत है?
यहोशू और सुलैमान दोनों ने कहा कि यहोवा का हर वादा पूरा होता है। (यह 23:14; 1रा 8:56) इन भरोसेमंद लोगों की गवाही से हमें अपना विश्वास मज़बूत करने की एक और वजह मिलती है।—2कुर 13:1; तीत 1:2.
यहोवा ने यहोशू के दिनों में अपने वादे कैसे पूरे किए? अपने परिवार के साथ मिलकर यह वीडियो ड्रामा देखिए, ‘एक भी वादा बिना पूरे हुए नहीं रहा।’ फिर इन सवालों पर सोचिए: (1) आप राहाब की तरह कैसे अपने कामों से अपना विश्वास दिखा सकते हैं? (इब्र 11:31; याकू 2:24-26) (2) आकान की मिसाल कैसे दिखाती है कि जानबूझकर यहोवा की आज्ञा तोड़ने का बुरा अंजाम होता है? (3) गिबोनी लोग वीर योद्धा थे, फिर क्यों उन्होंने चालाकी से इसराएलियों के साथ शांति का करार किया? (4) जब पाँच एमोरी राजा इसराएल के खिलाफ आए तो यहोवा की कही बात कैसे पूरी हुई? (यह 10:5-14) (5) जब आप परमेश्वर के राज और उसके नेक स्तरों को पहली जगह देते हैं, तो वह कैसे आपकी खातिर कदम उठाता है?—मत 6:33.
जब हम मनन करते हैं कि यहोवा ने बीते समय में क्या किया है, आज क्या कर रहा है और आगे क्या करेगा, तो उसके वादों पर हमारा विश्वास और मज़बूत हो जाता है।—रोम 8:31, 32.
क्या आपमें यहोशू जैसा विश्वास है?