12-18 जून
विलापगीत 1-5
गीत 32 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा के वक्त का इंतज़ार कीजिए”: (10 मि.)
[विलापगीत की किताब पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।]
विल 3:20, 21, 24—यिर्मयाह ने यहोवा के वक्त का इंतज़ार किया और उस पर भरोसा रखा (प्र12 6/1 14 पै 3-4, अँग्रेज़ी; प्र11 9/15 8 पै 8)
विल 3:26, 27—विश्वास की परीक्षाओं में धीरज धरने से हम आगे आनेवाली मुश्किलों का सामना कर पाएँगे (प्र07 6/1 11 पै 2-3)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
विल 2:17—यहोवा ने यरूशलेम के बारे में क्या “कहा” जिसे उसने पूरा किया? (प्र07 6/1 9 पै 3)
विल 5:7—क्या यहोवा लोगों से उनके पुरखों के पापों का हिसाब लेता है? (प्र07 6/1 10 पै 5)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) विल 2:20–3:12
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) यहोवा के दोस्त बनो वीडियो—वापसी भेंट के लिए बुनियाद डालिए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) jw.org वेबसाइट—वेबसाइट के बारे में कुछ और बताइए और फिर घर-मालिक की दिलचस्पी के मुताबिक उसमें से कोई लेख ढूँढ़ने में उसकी मदद कीजिए। उसे हमारी सभाओं में बुलाइए।
भाषण: (6 मि. या उससे कम) प्र11 9/15 9-10 पै 11-13—विषय: यहोवा मेरा भाग है।
जीएँ मसीहियों की तरह
मंडली की ज़रूरतें: (8 मि.) आप चाहें तो इयरबुक में “शासी निकाय का खत” भाग पर चर्चा कर सकते हैं। (इयरबुक17 पेज 2-5)
संगठन को मिली कामयाबी: (7 मि.) जून 2017 के लिए वीडियो संगठन को मिली कामयाबी दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 20 पै 16-21 और “मनन के लिए सवाल” नाम का बक्स
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 21 और प्रार्थना