जीएँ मसीहियों की तरह
खुशखबरी सुनाने में खुशी पाइए
क्या आपको कभी प्रचार करना मुश्किल लगा है? हममें से कई लोग कहेंगे, ‘हाँ!’ क्यों? वह शायद इसलिए कि हमें प्रचार में अकसर ऐसे लोग मिलते हैं जो दिलचस्पी नहीं दिखाते या विरोध करते हैं। या फिर हमें अजनबियों से बात करने में डर लगता है। बेशक इससे हमारी खुशी कम हो सकती है। लेकिन हम आनंदित परमेश्वर की उपासना करते हैं जो चाहता है कि हम खुशी-खुशी उसकी सेवा करें। (भज 100:2; 1ती 1:11) ऐसी तीन वजह क्या हैं जिनसे हम प्रचार में खुशी पा सकते हैं?
पहली वजह, हम आशा का संदेश सुनाते हैं। आज लोगों को बहुत कम उम्मीद नज़र आती है, लेकिन हम “अच्छी बातों की खुशखबरी” देकर उन्हें आशा दे सकते हैं। (यश 52:7) मगर परमेश्वर के राज की खुशखबरी हमें सिर्फ आशा ही नहीं, खुशी भी देती है। इसलिए प्रचार में जाने से पहले उन आशीषों पर मनन कीजिए जो परमेश्वर का राज इस धरती पर लाएगा।
दूसरी वजह, खुशखबरी कबूल करने से लोगों को कई फायदे होते हैं। वे उन आदतों को छोड़ पाते हैं जिनसे उन्हें नुकसान होता है और उन्हें हमेशा की ज़िंदगी पाने का मौका भी मिलता है। (यश 48:17, 18; रोम 1:16) प्रचार काम ऐसा है मानो हम मुसीबत में फँसे लोगों को ढूँढ़ने और उनकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। हालाँकि कुछ लोग हमारी सुनना नहीं चाहते, फिर भी हम उन लोगों को ढूँढ़ने में लगे रहते हैं जो सुनना चाहते हैं।—मत 10:11-14.
तीसरी और सबसे ज़रूरी वजह है, प्रचार काम से यहोवा का आदर होता है। वह हमारी इस सेवा को बहुत अनमोल समझता है। (यश 43:10; इब्र 6:10) इतना ही नहीं, वह दिल खोलकर अपनी पवित्र शक्ति देता है ताकि हम इस काम को पूरा कर सकें। इसलिए यहोवा से मिन्नत कीजिए कि वह आपको खुशी दे जो कि पवित्र शक्ति के फल का एक पहलू है। (गल 5:22) यहोवा की मदद से हम अपनी चिंताओं का सामना कर पाएँगे और निडर होकर प्रचार कर पाएँगे। (प्रेष 4:31) फिर चाहे लोगों का जो भी रवैया हो, हम अपने प्रचार काम में खुशी पाएँगे।—यहे 3:3.
प्रचार में आप कैसा रवैया रखना चाहेंगे? आप प्रचार में खुशी कैसे पा सकते हैं?
अध्ययन और मनन से खोई हुई खुशी पाना वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
हालाँकि हम हर महीने कई घंटे प्रचार करते हैं, मगर हमें निजी अध्ययन को अहमियत क्यों देनी चाहिए?
हमें क्यों मरियम की मिसाल पर चलना चाहिए?
परमेश्वर के वचन पर मनन करने के लिए आप कब समय निकालते हैं?
खुशखबरी सुनाते वक्त क्या बात आपको खुशी देती है?