31 जुलाई–6 अगस्त
यहेजकेल 24-27
गीत 54 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“सोर के विनाश की भविष्यवाणी, यहोवा के वचन पर भरोसा बढ़ाती है”: (10 मि.)
यहे 26:3, 4—यहोवा ने 250 साल पहले सोर के विनाश की भविष्यवाणी की थी (सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र (यिर्म-मला) पेज 7 पै 4)
यहे 26:7-11—यहेजकेल ने उस देश और उसके राजा का नाम बताया जो सबसे पहले सोर की घेराबंदी करता (क्रिएशन पेज 216 पै 3)
यहे 26:4, 12—यहेजकेल ने भविष्यवाणी की थी कि सोर की दीवारों, घरों और मिट्टी को समुंदर में डाल दिया जाएगा (इंसाइट-1 पेज 70)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
यहे 24:6, 12—हंडे पर लगा ज़ंग किस बात को दर्शाता है? (प्र07 7/1 पेज 14 पै 2)
यहे 24:16, 17—जब यहेजकेल की पत्नी की मौत हुई, तो उसे क्यों शोक नहीं मनाना था? (प्र88 11/1 पेज 21 पै 24)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यहे 25:1-11
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) 1यूह 5:19—सच्चाई सिखाइए। वापसी भेंट के लिए बुनियाद डालिए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) उत 3:2-5—सच्चाई सिखाइए। इस तरह बात कीजिए कि आप घर-मालिक से दोबारा मिल सकें। (स-पु16.08 पेज 8 पै 2 देखिए।)
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) सिखाती है पेज 23 पै 13-15—विद्यार्थी को सभाओं में बुलाइए।
जीएँ मसीहियों की तरह
परमेश्वर के वचन पर विश्वास रखने से हम धीरज के साथ परीक्षाओं का सामना कर पाते हैं: (15 मि.) चर्चा। इनमें से कुछ आयतें शामिल कीजिए: यशायाह 33:24; 65:21, 22; यूहन्ना 5:28, 29 और प्रकाशितवाक्य 21:4. राज से मिलनेवाली आशीषों की कदर करना वीडियो दिखाइए। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे नयी दुनिया में खुद को देखने की कोशिश करें, खासकर जब वे परीक्षाओं की वजह से निराश हो जाते हैं।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब भाग 4 और अध्या 23 पै 1-9
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 18 और प्रार्थना