वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwbr17 जुलाई पेज 1-2
  • मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका के लिए हवाले

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका के लिए हवाले
  • मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका के लिए हवाले—2017
  • उपशीर्षक
  • 17-23 जुलाई
  • 31 जुलाई–6 अगस्त
मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका के लिए हवाले—2017
mwbr17 जुलाई पेज 1-2

मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका के लिए हवाले

17-23 जुलाई

पाएँ बाइबल का खज़ाना | यहेजकेल 18-20

“जब यहोवा माफ करता है, तो क्या वह हमारे पापों को भूल जाता है?”

प्र12 7/1 पेज 18 पै 2

जब यहोवा माफ करता है, तो क्या वह हमारे पापों को भूल जाता है?

1 यहोवा ने अपने भविष्यवक्‍ता यहेजकेल के ज़रिए यहूदा और यरूशलेम के लोगों को सज़ा सुनायी थी क्योंकि उन्होंने उसके साथ विश्‍वासघात किया था। एक राष्ट्र के तौर पर उन्होंने यहोवा की उपासना करना छोड़ दिया और देश को हिंसा से भर दिया। यहोवा ने भविष्यवाणी की थी कि बैबिलोन के लोग आकर यरूशलेम का नाश कर देंगे। मगर साथ ही उसने एक आशा का संदेश भी दिया। हर इसराएली के पास यह फैसला करने की आज़ादी थी कि वह क्या करेगा। हरेक अपने कामों के लिए ज़िम्मेदार था।—आयत 19, 20.

प्र12 7/1 पेज 18 पै 3-7

जब यहोवा माफ करता है तो क्या वह हमारे पापों को भूल जाता है?

लेकिन तब क्या जब कोई व्यक्‍ति बुराई छोड़कर अच्छाई करने लगता? यहोवा ने कहा, “अगर एक दुष्ट अपने सभी पापों से फिर जाता है और मेरी विधियों का पालन करने लगता है और न्याय करता है, तो वह बेशक जीता रहेगा। वह नहीं मरेगा।” (आयत 21) जी हाँ, यहोवा ऐसे हर इंसान को “माफ करने को तत्पर” था जो सच्चा पश्‍चाताप करता और बुराई का रास्ता छोड़ देता।—भजन 86:5.

और उस इंसान के पापों के बारे में क्या? यहोवा ने कहा, “उसने पहले जितने भी अपराध किए थे, उनमें से किसी भी अपराध को याद नहीं किया जाएगा।” (आयत 22, फुटनोट) एक इंसान का पाप “याद नहीं किया जाएगा,” इसका क्या मतलब है? यह बात क्यों अहमियत रखती है?

जब बाइबल बताती है कि परमेश्‍वर पश्‍चाताप करनेवालों के पापों को भूल जाता है तो इसका यह मतलब नहीं कि वह हमारे उन पापों को याद नहीं कर सकता जो हमने बीते कल में किए थे। वह याद कर सकता है, मगर वह ऐसा न करने का फैसला करता है। वह हमें दोषी ठहराने या सज़ा देने के लिए बार-बार हमारे पापों को याद नहीं करता। एक बार जब वह किसी पश्‍चाताप करनेवाले के पाप माफ कर देता है तो वह आगे जाकर उसे उन्हीं पापों के लिए सज़ा नहीं देता।

यहेजकेल 18:21, 22 में लिखी बात दिखाती है कि परमेश्‍वर किस हद तक हमें माफ करता है और यह बात हमारे दिल को छू जाती है। जब हम पश्‍चाताप करते हैं और यहोवा हमारे पाप माफ करता है, तो वह फिर कभी उन पापों के लिए हमें सज़ा नहीं देता। इसके बजाय, वह उन्हें अपनी पीठ के पीछे फेंक देता है। (यशायाह 38:17) यह ऐसा है मानो वह हमारे पापों का सारा रिकॉर्ड मिटा देता है।—प्रेषितों 3:19.

हम इंसान अपरिपूर्ण हैं, कई बार पाप करते हैं। (रोमियों 3:23) इसलिए हमें परमेश्‍वर की दया की ज़रूरत है। यहोवा चाहता है कि हम जानें कि अगर हम सच्चे दिल से पश्‍चाताप करें तो वह हमें माफ करने को तैयार है। और जब वह माफ करता है तो हमारे पाप भी भूल जाता है। यानी भविष्य में वह फिर कभी हमारे पाप याद करके हमें दोषी नहीं ठहराएगा और न ही हमें सज़ा देगा। इस बात से हमें कितना दिलासा मिलता है! क्या परमेश्‍वर की दया के बारे में जानकर आप उसके और भी करीब नहीं आना चाहते?

प्र08 4/1 पेज 8 पै 4

हर-मगिदोन—परमेश्‍वर का युद्ध जो सभी युद्धों का अंत कर देगा

यहोवा न्यायी है, इसलिए हम यकीन रख सकते हैं कि वह दुष्टों को जो भी सज़ा देगा वह एकदम सही होगी। एक बार अब्राहम ने पूछा, “क्या सारी दुनिया का न्याय करनेवाला कभी अन्याय कर सकता है?” जब अब्राहम को इस सवाल का जवाब मिला तो उसने सीखा कि यहोवा हमेशा न्याय करता है! (उत्पत्ति 18:25) यही नहीं, बाइबल हमें यकीन दिलाती है कि किसी दुष्ट को मार डालकर यहोवा को खुशी नहीं मिलती। वह दुष्टों का नाश सिर्फ तभी करता जब सारी उम्मीदें खत्म हो जाती हैं।—यहेजकेल 18:32; 2 पतरस 3:9.

31 जुलाई–6 अगस्त

पाएँ बाइबल का खज़ाना | यहेजकेल 24-27

“सोर के विनाश की भविष्यवाणी, यहोवा के वचन पर भरोसा बढ़ाती है”

क्रिएशन पेज 216 पै 3

बाइबल—क्या यह वाकई परमेश्‍वर की प्रेरणा से लिखी गयी है?

3 सोर, फीनीके का खास बंदरगाह शहर था। इस शहर के दक्षिण में प्राचीन इसराएल का देश था जहाँ के लोग यहोवा की उपासना करते थे। मगर सोर ने इसराएल के साथ विश्‍वासघात किया। इसलिए यहोवा ने 250 साल पहले यहेजकेल नाम के भविष्यवक्‍ता के ज़रिए भविष्यवाणी की कि सोर को पूरी तरह नष्ट कर दिया जाएगा। यहोवा ने ऐलान किया, ‘मैं बहुत-से राष्ट्रों को तेरे खिलाफ उठाऊँगा। वे सोर की दीवारें ढा देंगे और उसकी मीनारें गिरा देंगे। मैं उसकी मिट्टी खुरच-खुरचकर उसे चिकनी, खुली चट्टान बना दूँगा। वह समुंदर के बीच मछुवाई के बड़े-बड़े जाल सुखाने की जगह बन जाएगी।’ यहेजकेल ने उस देश और उसके राजा का नाम भी बताया जो सबसे पहले सोर की घेराबंदी करता। यहेजकेल ने भविष्यवाणी की: “मैं . . . बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर को सोर पर हमला करने भेज रहा हूँ।”—यहेजकेल 26:3-5, 7.

इंसाइट-1 पेज 70

सिकंदर

सिकंदर ने एशिया माइनर में दो बार फारसी लोगों से युद्ध किया और दोनों बार उसे शानदार जीत मिली। (पहला युद्ध ग्रेनिकस नदी के पास था और दूसरा, आइसस के मैदान में था जहाँ करीब 5 लाख फारसियों से बनी एक बड़ी सेना बुरी तरह हार गयी।) फिर भी सिकंदर ने भागते हुए फारसी सैनिकों का पीछा नहीं किया। इसके बजाय वह सोर के गढ़वाले द्वीप पर कब्ज़ा करने निकला। सदियों पहले भविष्यवाणी की गयी थी कि सोर की दीवारों, घरों और मिट्टी को समुंदर में डाल दिया जाएगा। (यहे 26:4, 12) इसलिए यह गौर करने लायक बात है कि सिकंदर ने सोर के मुख्य भाग के मलबे से, जिसे कुछ साल पहले नबूकदनेस्सर ने नष्ट किया था, समुंदर में 800 मीटर लंबा एक रास्ता बनाया ताकि वह उस द्वीप तक पहुँच सके। सिकंदर के नाविकों ने युद्ध के यंत्रों से द्वीप पर ऐसा हमला कि उसे ईसा पूर्व 332 के जुलाई में नष्ट कर दिया। इस तरह सिकंदर ने सोर के द्वीप का घमंड चूर-चूर कर दिया।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें