जीएँ मसीहियों की तरह
परमेश्वर जैसे गुण बढ़ाइए—हिम्मत
यह क्यों ज़रूरी है:
प्रचार करने के लिए हिम्मत चाहिए।—प्रेष 5:27-29, 41, 42
महा-संकट के दौरान हमारी हिम्मत की परख होगी।—मत 24:15-21
इंसान का डर विनाश की ओर ले जाता है।—यिर्म 38:17-20; 39:4-7
कैसे बढ़ाएँ:
मनन कीजिए कि यहोवा ने किस तरह अपने लोगों को बचाया।—निर्ग 14:13
हिम्मत और निडरता के लिए प्रार्थना कीजिए।—प्रेष 4:29, 31
यहोवा पर भरोसा रखिए।—भज 118:6
प्रचार में मुझे किस डर पर काबू पाना है?
ऐसा कुछ मत कीजिए जिससे वफादारी कमज़ोर पड़ सकती है—इंसानों का डर वीडियो देखिए और फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
प्रचार करने के लिए हिम्मत का गुण होना क्यों ज़रूरी है?
नीतिवचन 29:25 में कौन-सी दो विपरीत बात बतायी गयी है?
हमें अभी से हिम्मत का गुण क्यों बढ़ाना चाहिए?