21-27 अगस्त
यहेजकेल 35-38
गीत 46 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“बहुत जल्द मागोग के गोग का विनाश होगा”: (10 मि.)
यहे 38:2—मागोग का गोग राष्ट्रों के एक समूह को दर्शाता है (प्र15 5/15 पेज 29-30)
यहे 38:14-16—मागोग का गोग यहोवा के लोगों पर हमला करेगा (प्र12 9/15 पेज 5-6 पै 8-9)
यहे 38:21-23—यहोवा मागोग के गोग का नाश करके अपनी महिमा करेगा और खुद को पवित्र ठहराएगा (प्र14 11/15 पेज 27 पै 16)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
यहे 36:20, 21—अच्छा चालचलन बनाए रखने की मुख्य वजह क्या है? (प्र02 6/15 पेज 20 पै 12)
यहे 36:33-36—ये शब्द आज हमारे दिनों में कैसे पूरे हुए हैं? (प्र88 11/1 पेज 24 पै 11)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यहे 35:1-15
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-33 ट्रैक्ट—वापसी भेंट के लिए बुनियाद डालिए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-33 ट्रैक्ट—पहली मुलाकात में ट्रैक्ट लेनेवाले से बातचीत आगे बढ़ाइए और उसे हमारी सभाओं में बुलाइए।
भाषण: (6 मि. या उससे कम ) प्र16.07 पेज 31-32—विषय: इसका क्या मतलब है कि दो छड़ियाँ जुड़कर एक छड़ी बन जाती हैं?
जीएँ मसीहियों की तरह
“परमेश्वर जैसे गुण बढ़ाइए—विश्वास”: (15 मि.) चर्चा। ऐसे गुण बढ़ाइए जिनसे वफादारी मज़बूत होती है—विश्वास वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 24 पै 1-10
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 38 और प्रार्थना