28 अगस्त–3 सितंबर
यहेजकेल 39-41
गीत 16 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“मंदिर के दर्शन से आप क्या सीखते हैं?”: (10 मि.)
यहे 40:2—यहोवा की उपासना दूसरे ईश्वरों की उपासना से ऊँची की गयी है (प्र99 3/1 पेज 11 पै 16)
यहे 40:3, 5—शुद्ध उपासना के बारे में वह अपना मकसद ज़रूर पूरा करेगा (प्र07 8/1 पेज 10 पै 2)
यहे 40:10, 14, 16—हमें उसके ऊँचे और नेक स्तर मानने चाहिए तभी वह हमारी उपासना स्वीकार करेगा (प्र07 8/1 पेज 11 पै 4)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
यहे 39:7—जब इंसान किसी अन्याय के लिए परमेश्वर को दोषी ठहराते हैं तो वे किस तरह उसके नाम का अपमान करते हैं? (प्र12 9/1 पेज 21 पै 2, अँग्रेज़ी)
यहे 39:9—हर-मगिदोन के बाद, उन युद्ध के हथियारों का क्या होगा जो राष्ट्रों ने इकट्ठा किए थे? (प्र90 4/1 पेज 14 पै 20)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यहे 40:32-47
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) खुशखबरी ब्रोशर पाठ 1 पै 1—शुरू में क्या आप खुशखबरी सुनना चाहेंगे? वीडियो के बारे में बताइए (मगर उसे मत चलाइए)। ब्रोशर दीजिए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) खुशखबरी ब्रोशर पाठ 1 पै 2—इस तरह बात कीजिए कि आप घर-मालिक से दोबारा मिल सकें।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) खुशखबरी ब्रोशर पाठ 1 पै 3-4
जीएँ मसीहियों की तरह
“मैं अगली बार कब सहयोगी पायनियर सेवा कर सकता हूँ?”: (15 मि.) चर्चा। यहोवा साथ हो तो कोई भी बात नामुमकिन नहीं वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 24 पै 11-17
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 25 और प्रार्थना