वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb17 अक्टूबर पेज 3
  • शास्त्र का गहराई से अध्ययन कैसे करें?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • शास्त्र का गहराई से अध्ययन कैसे करें?
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2017
  • मिलते-जुलते लेख
  • यहोवा बेहतरीन इनाम देने का दानिय्येल से वायदा करता है
    दानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
  • दानिय्येल की किताब और आपकी ज़िंदगी
    दानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
  • अन्त के दिनों में सच्चे उपासकों को पहचानना
    दानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
  • आज परमेश्‍वर की भविष्यवाणी के वचन पर ध्यान दें
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2000
और देखिए
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2017
mwb17 अक्टूबर पेज 3

जीएँ मसीहियों की तरह

शास्त्र का गहराई से अध्ययन कैसे करें?

परीक्षा की घड़ी में क्या आप दानियेल की तरह वफादार रहना चाहते हैं? दानियेल परमेश्‍वर के वचन का साथ ही, उसमें दी गूढ़ भविष्यवाणियों का गहराई से अध्ययन करता था। (दान 9:2) बाइबल का गहराई से अध्ययन करने से आप भी वफादार बने रह सकते हैं। इससे आपका विश्‍वास बढ़ेगा कि यहोवा के वादे ज़रूर पूरे होंगे। (यह 23:14) परमेश्‍वर के लिए आपका प्यार भी बढ़ेगा जिससे आपको सही काम करने का बढ़ावा मिलेगा। (भज 97:10) लेकिन आपको कैसे अध्ययन करना चाहिए? आगे दिए सुझावों पर ध्यान दीजिए।

दानियेल परमेश्‍वर के वचन का अध्ययन करता है
  • मुझे क्या अध्ययन करना चाहिए? अध्ययन करने की अच्छी आदत में यह शामिल है कि आप सभाओं की तैयारी करें। हफ्ते की बाइबल पढ़ाई से ज़्यादा फायदा पाने के लिए आप उन आयतों पर खोजबीन कर सकते हैं जो आपको समझ नहीं आतीं। इसके अलावा, कुछ मसीहियों ने इन विषयों पर अध्ययन किया है: बाइबल की भविष्यवाणियाँ, पवित्र शक्‍ति के फल के अलग-अलग पहलू, प्रेषित पौलुस के मिशनरी दौरे और यहोवा की बनायी सृष्टि। अगर बाइबल की किसी बात को लेकर आपके मन में सवाल उठता है, तो उसे लिख लीजिए और निजी अध्ययन में उसका जवाब ढूँढ़िए।

  • मुझे जानकारी कहाँ मिल सकती है? परमेश्‍वर के वचन में खज़ाना ढूँढ़ने के लिए मदद वीडियो देखिए। इसमें जानकारी ढूँढ़ने के कुछ तरीके बताए गए हैं। आप खोजबीन करने में कितने हुनरमंद है? यह जाँचने के लिए पता लगाइए कि दानियेल अध्याय 7 में बताए जानवर किन विश्‍व शक्‍तियों को दर्शाते हैं।

  • अध्ययन के लिए मुझे कितना वक्‍त देना चाहिए? परमेश्‍वर के साथ मज़बूत रिश्‍ता बनाने के लिए नियमित तौर पर अध्ययन करना ज़रूरी है। आप चाहें तो पहले थोड़े समय के लिए अध्ययन कर सकते हैं, फिर धीरे-धीरे समय बढ़ा सकते हैं। अध्ययन करना छिपे हुए खज़ाने को ढूँढ़ने जैसा है। जब आपको कुछ खज़ाना मिलता है, तो आप रुकते नहीं बल्कि और खज़ाना पाने की खोज में लगे रहते हैं। (नीत 2:3-6) उसी तरह, बाइबल का अध्ययन करने से आपकी भूख बढ़ेगी और नियमित तौर पर अध्ययन करना आपकी आदत बन जाएगी।—1पत 2:2.

    अध्ययन को और मज़ेदार कैसे बनाए, इसके लिए जुलाई 2012 की सजग होइए! के पेज 12-14 देखिए।

दानियेल अध्याय 7 में बताए जानवर किन्हें दर्शाते हैं?

  • एक जानवर जो शेर जैसा है और जिसके पंख उकाब जैसे हैं

    दान 7:4

  • एक जानवर जो रीछ जैसा है और जिसके मुँह में तीन पसलियाँ हैं

    दान 7:5

  • चीते जैसा जानवर जिसके चार सिर हैं और जिसकी पीठ पर चार पंख हैं

    दान 7:6

  • एक खूँखार जानवर जिसके बड़े-बड़े लोहे के दाँत हैं और दस सींग हैं

    दान 7:7

एक और सवाल:

दानियेल 7:8, 24 में दी बातें कैसे पूरी हुईं?

दस सींगों के बीच से एक छोटा सींग निकलता है जिसमें इंसान जैसी आँखें हैं और एक मुँह भी है; यह सींग तीन सींगों को उखाड़ देता है

अगले निजी अध्ययन में:

प्रकाशितवाक्य अध्याय 13 में बताए जानवर किन्हें दर्शाते हैं?

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें