9-15 अक्टूबर
दानियेल 10-12
गीत 31 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा ने राजाओं का भविष्य पहले से बताया”: (10 मि.)
दान 11:2—फारस साम्राज्य में चार राजा उठे (दानिय्येल पेज 212-213 पै 5-6)
दान 11:3—सिकंदर महान हुकूमत करने लगा (दानिय्येल पेज 214 पै 8)
दान 11:4—सिकंदर का राज्य चार हिस्सों में बँट गया (दानिय्येल पेज 215 पै 11)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
दान 12:3—वे लोग कौन हैं “जिनमें अंदरूनी समझ है” और वे कब ‘आसमान की तरह तेज़ चमकते’ हैं? (प्र13 7/15 पेज 13 पै 16, फुटनोट)
दान 12:13—दानियेल किस मायने में “उठ खड़ा होगा”? (दानिय्येल पेज 314-315 पै 18)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) दान 11:28-39
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-35 ट्रैक्ट—अगली मुलाकात के लिए बुनियाद डालिए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-35 ट्रैक्ट—पिछली मुलाकात में आपने घर-मालिक को यह ट्रैक्ट दिया था। बातचीत को आगे बढ़ाइए और वापसी भेंट के लिए बुनियाद डालिए।
भाषण: (6 मि. या उससे कम) प्र16.11 पेज 5-6 पै 7-8—विषय: हमें किस तरह यहोवा की मिसाल पर चलकर दूसरों का हौसला बढ़ाना चाहिए?
जीएँ मसीहियों की तरह
बाइबल की भविष्यवाणियों से मज़बूत किए गए: (15 मि.) “भविष्यवाणियों” से मज़बूत किए गए वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 26 पै 10-17
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 51 और प्रार्थना