16-22 अक्टूबर
होशे 1-7
गीत 18 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा अटल प्यार से खुश होता है—आपके बारे में क्या?”: (10 मि.)
[होशे की किताब पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।]
हो 6:4, 5—यहोवा यह देखकर नाराज़ हुआ कि इसराएलियों में अटल प्यार नहीं रहा (प्र10 8/15 पेज 25 पै 18)
हो 6:6—जब हम अटल प्यार ज़ाहिर करते हैं, तो यहोवा खुश होता है (प्र07 10/1 पेज 4 पै 13; प्र07 7/1 पेज 20 पै 7)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
हो 1:7—यहूदा के घराने पर कब दया की गयी और उन्हें बचाया गया? (प्र07 10/1 पेज 3 पै 7)
हो 2:18—यह आयत पुराने ज़माने में कैसे पूरी हुई और भविष्य में कैसे पूरी होगी? (प्र05 11/15 पेज 20 पै 16; सज05 9/8 पेज 12 पै 2, अँग्रेज़ी)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) हो 7:1-16
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) 1यूह 5:3—सच्चाई सिखाइए। घर-मालिक को हमारी सभाओं में बुलाइए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) व्य 30:11-14; यश 48:17, 18—सच्चाई सिखाइए। jw.org वेबसाइट की तरफ ध्यान दिलाइए। (स-पु16.08 पेज 8 पै 2 देखिए।)
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) परमेश्वर का प्यार पेज 14-15 पै 16-18—इस तरह सिखाइए कि आपकी बात विद्यार्थी के दिल को छू जाए।
जीएँ मसीहियों की तरह
मंडली की ज़रूरतें: (15 मि.) प्राचीन का भाषण। शुरू में पाँच मिनट के लिए 15 नवंबर, 2015 की प्रहरीदुर्ग के पेज 14 में से आयतें दिखाकर बात कीजिए। फिर “अपनी अनमोल चीज़ें देकर यहोवा का सम्मान कीजिए” पर चर्चा कीजिए। यह आउटलाइन jw.org पर प्राचीनों के लिए फॉर्म सेक्शन में पायी जाती है। बताइए कि कैसे इस जानकारी को आप अपनी मंडली में लागू कर सकते हैं।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 26 पै 18-23 और “मनन के लिए सवाल” नाम का बक्स
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 9 और प्रार्थना