पाएँ बाइबल का खज़ाना | होशे 1-7
यहोवा अटल प्यार से खुश होता है—आपके बारे में क्या?
जब कोई साथ निभाने के पक्के इरादे से, गहरे लगाव और वफादारी की वजह से प्यार करता है, तो उसे अटल प्यार कहते हैं। यहोवा ने होशे और उसकी बेवफा पत्नी गोमेर की मिसाल से सिखाया कि अटल प्यार और सच्ची माफी क्या होती है।—हो 1:2; 2:7; 3:1-5.
गोमेर ने कैसे दिखाया कि उसमें अटल प्यार नहीं है?
इसराएलियों ने कैसे दिखाया कि उनमें अटल प्यार नहीं है?
होशे ने कैसे दिखाया कि उसका प्यार अटल है?
यहोवा ने कैसे दिखाया कि उसका प्यार अटल है?
मनन के लिए: मैं कैसे दिखा सकता हूँ कि मुझे यहोवा से अटल प्यार है?