जीएँ मसीहियों की तरह
प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—वापसी भेंट कीजिए
यह क्यों ज़रूरी है: कई लोग सच्चाई ढूँढ़ रहे हैं इसलिए वे राज के संदेश में दिलचस्पी लेते हैं। (यश 55:6) उन्हें सच्चाई के बारे में सिखाने के लिए हमें उनसे बार-बार मिलना चाहिए। वे अलग-अलग मुश्किलों का सामना करते हैं इसलिए उनकी दिलचस्पी बढ़ाने के लिए हमें अलग-अलग तरीके अपनाने चाहिए। लेकिन हमें अच्छे नतीजे तभी मिलेंगे जब हम हर मुलाकात के लिए एक लक्ष्य रखें और उसके हिसाब से अच्छी तैयारी करें। इस तरह हम उनके साथ बाइबल अध्ययन शुरू कर पाएँगे।
कैसे कर सकते हैं:
जल्द-से-जल्द वापसी भेंट कीजिए, हो सके तो कुछ ही दिनों में।—मत 13:19
प्यार और आदर के साथ बात कीजिए। घबराइए मत
मुस्कुराकर नमस्ते कहिए। व्यक्ति का नाम लेकर उससे बात कीजिए। उसे बताइए कि आप उससे क्यों मिलने आए हैं जैसे, किसी सवाल का जवाब देने, नयी पत्रिका देने, हमारी वेबसाइट या कोई वीडियो दिखाने या यह बताने कि बाइबल अध्ययन कैसे किया जाता है। अगर वह किसी और विषय में दिलचस्पी दिखाता है, तो अपनी बातचीत में फेरबदल कीजिए।—फिल 2:4
बाइबल से कोई आयत दिखाइए और एक प्रकाशन दीजिए। इस तरह आप उसके दिल में बोया गया सच्चाई का बीज सींच रहे होंगे। (1कुर 3:6) उसके दोस्त बनने की कोशिश कीजिए
अगली मुलाकात के लिए बुनियाद डालिए