प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—वापसी भेंट की बुनियाद डालना
यह क्यों ज़रूरी है: प्रचार में जब हमें कोई दिलचस्पी दिखानेवाला मिलता है, तो हम उसके पास उस समय वापस जाना चाहते हैं, जब वह घर पर हो। वह इसलिए ताकि हमने जो बीज बोया है, उसे पानी देकर सींच सकें। (1 कुरिं. 3:6) इसके लिए अकसर ज़रूरी होता है कि जाने से पहले हम दिलचस्पी दिखानेवाले से दोबारा मिलने की बुनियाद डालें। यानी उससे पता करें कि हम कब उससे दोबारा मिल सकते हैं। इसके अलावा, अच्छा होगा कि हम एक सवाल उसके पास छोड़कर आएँ, जिस पर हम अगली मुलाकात में चर्चा करेंगे। इससे घर-मालिक के दिल में आपसे दोबारा मिलने की इच्छा बढ़ेगी। और अगर ऐसा सवाल पूछा जाए जिसका जवाब उसी साहित्य में दिया हो जो घर-मालिक को पेश किया जा रहा है, तो मुमकिन है वह साहित्य पढ़ने की घर-मालिक की दिलचस्पी और भी बढ़ जाएगी। दोबारा चर्चा के लिए बुनियाद डालने से वापसी भेंट करना आसान हो जाता है, क्योंकि चर्चा का विषय पहले ही चुन लिया गया है और घर मालिक को पता रहेगा कि किस विषय पर बातचीत की जाएगी। जब हम दोबारा उससे मिलते हैं, तो हम कह सकते हैं कि हम उस सवाल का जवाब देने आए हैं, जो पिछली मुलाकात में हमने छोड़ा था। फिर हम सवाल पर चर्चा कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं:
• जब आप घर-घर गवाही देने की अपनी पेशकश तैयार करते हैं, तब एक ऐसा सवाल भी तैयार कीजिए जिसका जवाब आप वापसी भेंट में देना चाहेंगे। यह सवाल आप एक ऐसे विषय पर चुन सकते हैं जिस पर उस साहित्य में चर्चा की गयी है, जो आप उस दिन पेश करनेवाले हैं। या आप ऐसा सवाल चुन सकते हैं जिसका जवाब हमारे किसी ऐसे साहित्य में दिया है जिससे हम अध्ययन कराते हैं। वापसी भेंट पर आप वह साहित्य दिखा सकते हैं।
• जो शख्स दिलचस्पी दिखाता है, उसके साथ बातचीत खत्म करते समय उसे यह जताइए कि आप उससे दोबारा बातचीत करना चाहते हैं। फिर उसे वह सवाल बताइए जो आपने वापसी भेंट के लिए तैयार किया है। कुछ इलाकों में लोग बहुत व्यस्त होते हैं, इसलिए वे दोबारा मिलने के लिए आपको कोई तय समय बताने से कतराते हैं। ऐसे में आप कह सकते हैं: “क्या आप अकसर इसी समय घर पर मिलते हैं? [जवाब के लिए रुकिए।] अगले हफ्ते मैं आपका थोड़ा समय लेना चाहूँगा और आपको इस सवाल का जवाब देना चाहूँगा . . . जब मैं आपसे मिलने आऊँगा, उस वक्त अगर आप ज़्यादा व्यस्त हों तो बता दीजिएगा।”
• अगर आप घर-मालिक को बताते हैं कि आप फलाँ समय पर उससे मिलने आएँगे, तो उसी समय पर जाइए। (मत्ती 5:37) वापसी भेंट में बातचीत खत्म करते समय, अगली मुलाकात के लिए बुनियाद डालिए।
महीने के दौरान इसे आज़माइए:
• पेशकश की तैयारी करते वक्त एक ऐसा सवाल भी तैयार कीजिए जिसका आप वापसी भेंट में जवाब देंगे। जिन प्रचारकों के साथ आप काम करते हैं उन्हें बताइए कि आपने कौन-सा सवाल तैयार किया है।