जीएँ मसीहियों की तरह
योना की किताब से हम क्या सीखते हैं?
यहोवा ने अपने वचन में अपने वफादार सेवकों की कहानी दर्ज़ करवायी है ताकि हम इनसे अनमोल सबक सीखें। (रोम 15:4) योना की किताब से आपने क्या सीखा? पारिवारिक उपासना: योना—यहोवा से सीखा दया करने का सबक वीडियो देखिए और फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
वीडियो में बताए तीन प्रचारकों ने किन मुश्किलों का सामना किया?
अगर हमें सुधारा जाता है या हमसे कोई ज़िम्मेदारी ले ली जाती है, तो हमें योना की किताब से क्या हौसला मिलता है? (1शम 16:7; यो 3:1, 2)
प्रचार में लोगों के बारे में सही नज़रिया रखने में योना की कहानी कैसे हमारी मदद करती है? (यो 4:11; मत 5:7)
अगर हम लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, तो योना के अनुभव से हमें कैसे दिलासा मिलता है? (यो 2:1, 2, 7, 9)
इस वीडियो से आपने बाइबल पढ़ाई और मनन करने के बारे में क्या सीखा?