पाएँ बाइबल का खज़ाना | ओबद्याह 1–योना 4
अपनी गलतियों से सबक सीखिए
योना की कहानी से हम सीखते हैं कि जब हम गलतियाँ करते हैं तो यहोवा हमें नहीं ठुकराता। लेकिन वह यह उम्मीद करता है कि हम अपनी गलतियों से सीखें और ज़रूरी बदलाव करें।
जब योना को यहोवा की तरफ से एक काम मिला तो उसने क्या गलती की?
योना ने क्या प्रार्थना की और यहोवा ने कैसे उसका जवाब दिया?
योना ने कैसे दिखाया कि उसने अपनी गलतियों से सबक सीखा?