वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb18 जुलाई पेज 2
  • 2-8 जुलाई

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • 2-8 जुलाई
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2018
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2018
mwb18 जुलाई पेज 2

2-8 जुलाई

लूका 6-7

  • गीत 25 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • “दिल खोलकर दिया करो”: (10 मि.)

    • लूक 6:37​—अगर हम दूसरों को माफ करेंगे, तो वे भी हमें माफ करेंगे (“माफ करते रहो और तुम्हें भी माफ किया जाएगा” अ.बाइ. लूक 6:37 अध्ययन नोट; प्र08 5/15 पेज 9 पै 13-14)

    • लूक 6:38​—हमें दूसरों को देने की आदत डालनी चाहिए (“दिया करो” अ.बाइ. लूक 6:38 अध्ययन नोट)

    • लूक 6:38​—जिस नाप से हम नापते हैं, लोग भी हमारे लिए उसी नाप से नापेंगे (“तुम्हारी झोली” अ.बाइ. लूक 6:38 अध्ययन नोट)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • लूक 6:12, 13​—जब हमें कोई अहम फैसला करना हो, तो हमें यीशु की तरह क्या करना चाहिए? (प्र07 8/1 पेज 6 पै 2)

    • लूक 7:35​—अगर कोई हमें बदनाम करता है, तो यीशु के इन शब्दों से हमें दिलासा कैसे मिलता है? (“अपने सारे नतीजों” अ.बाइ. लूक 7:35 अध्ययन नोट)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?

    • इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) लूक 7:36-50

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • पहली मुलाकात का वीडियो: (4 मि.) वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।

  • दूसरी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव आज़माइए।

  • बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) सिखाती है पेज 197-198 पै 4-5

जीएँ मसीहियों की तरह

  • गीत 18

  • यहोवा की तरह दरियादिल बनिए: (15 मि.) वीडियो दिखाइए। फिर इन सवालों पर चर्चा कीजिए:

    • यहोवा और यीशु ने कैसे दरियादिली का सबूत दिया है?

    • जब हम दरियादिल होते हैं, तो यहोवा हमें कौन-सी आशीषें देता है?

    • दूसरों को माफ करने के मामले में हम कैसे दरियादिल हो सकते हैं?

    • हम किन कामों में वक्‍त बिताकर दरियादिली का सबूत दे सकते हैं?

    • दूसरों की तारीफ करने के मामले में हम कैसे दरियादिल हो सकते हैं?

  • मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) विश्‍वास की मिसाल अध्या 11 पै 1-11

  • सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)

  • गीत 49 और प्रार्थना

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें