पाएँ बाइबल का खज़ाना | लूका 6-7
दिल खोलकर दिया करो
एक दरियादिल इंसान लोगों की मदद करने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए खुशी-खुशी अपना समय, अपनी ताकत और अपने साधन लगाता है।
जिस यूनानी क्रिया का अनुवाद “दिया करो” किया गया है, वह लगातार किए जानेवाले काम को दर्शाता है
अगर हम लोगों को देने की आदत डालें, तो लोग भी हमारी झोली में “भर-भरकर, दबा-दबाकर, अच्छी तरह हिला-हिलाकर और ऊपर तक भरकर डालेंगे।” इन शब्दों से यीशु के ज़माने के एक दस्तूर का पता चलता है। कुछ दुकानदार ग्राहकों की झोली में सामान भर-भरकर डालते थे