वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb18 सितंबर पेज 4
  • 17-23 सितंबर

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • 17-23 सितंबर
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2018
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2018
mwb18 सितंबर पेज 4

17-23 सितंबर

यूहन्‍ना 5-6

  • गीत 1 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • “यीशु के पीछे सही इरादे से चलिए”: (10 मि.)

    • यूह 6:9-11​—यीशु ने चमत्कार करके एक बड़ी भीड़ को खाना दिया (“आदमियों की गिनती करीब 5,000 थी” अ.बाइ. यूह 6:10 अध्ययन नोट)

    • यूह 6:14, 24​—लोग जान गए कि यीशु ही मसीहा है और अगले दिन उसे ढूँढ़ने लगे (“भविष्यवक्‍ता” अ.बाइ. यूह 6:14 अध्ययन नोट)

    • यूह 6:25-27, 54, 60, 66-69​—लोग गलत इरादे से यीशु और उसके चेलों के पास आया करते थे, इसलिए उसकी बातें सुनकर उनका विश्‍वास डगमगा गया (“उस खाने के लिए . . . जो नष्ट हो जाता है, . . . उस खाने के लिए . . . जो . . . हमेशा की ज़िंदगी देता है” अ.बाइ. यूह 6:27 अध्ययन नोट; “मेरे शरीर में से खाता है और मेरे खून में से पीता है” अ.बाइ. यूह 6:54 अध्ययन नोट; प्र05 9/1 पेज 21 पै 13-14)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • यूह 6:44​—पिता लोगों को अपने पास कैसे खींचता है? (“खींच” अ.बाइ. यूह 6:44 अध्ययन नोट)

    • यूह 6:64​—यीशु किस मायने में “शुरू से” जानता था कि यहूदा उसके साथ विश्‍वासघात करेगा? (“यीशु जानता था . . . कौन . . . उसके साथ विश्‍वासघात करेगा,” “शुरू से” अ.बाइ. यूह 6:64 अध्ययन नोट)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?

    • इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यूह 6:41-59

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव आज़माइए। व्यक्‍ति कोई ऐसी बात कहता है, जो अकसर आपके इलाके में लोग बातचीत रोकने के लिए कहते हैं।

  • दूसरी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। व्यक्‍ति कहता है कि वह ईसाई है।

  • तीसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।

जीएँ मसीहियों की तरह

  • गीत 26

  • आपका कैसा अनुभव रहा? (5 मि.) चर्चा। भाई-बहनों से उनके अनुभव पूछिए कि उन्होंने कैसे लोगों से बात शुरू की और गवाही दे पाए।

  • “कुछ भी बेकार नहीं हुआ”: (10 मि.) चर्चा। उम्दा निर्माण योजना​—पर्यावरण की रक्षा और यहोवा की महिमा​—एक झलक  नाम का वीडियो दिखाइए।

  • मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) विश्‍वास की मिसाल  अध्या 16 पै 16-29, “एक भविष्यवाणी पूरी हुई” नाम का बक्स और “मनन के लिए सवाल”

  • सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)

  • गीत 16 और प्रार्थना

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें