वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb18 नवंबर पेज 7
  • “यहोवा के लिए भेंट”

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • “यहोवा के लिए भेंट”
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2018
  • मिलते-जुलते लेख
  • आपके प्यार के लिए हम यहोवा का धन्यवाद करते हैं
    हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2021
  • यहोवा के साक्षियों के काम के लिए पैसा कहाँ से आता है?
    यहोवा के साक्षियों के बारे में अकसर पूछे जानेवाले सवाल
  • हम यहोवा को क्या तोहफा दे सकते हैं?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2018
  • “दो पैसे” की कीमत
    हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2020
और देखिए
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2018
mwb18 नवंबर पेज 7

जीएँ मसीहियों की तरह

“यहोवा के लिए भेंट”

एक व्यक्‍ति दान पेटी में दान डाल रहा है; एक व्यक्‍ति इंटरनेट से दान कर रहा है

हम “आगे बढ़कर अपनी इच्छा से यहोवा के लिए भेंट” कैसे दे सकते हैं? (1इत 29:5, 9, 14) नीचे बताया गया है कि हम अपने इलाके और दुनिया-भर में हो रहे यहोवा के साक्षियों के काम के लिए किन तरीकों से दान कर सकते हैं।

दान-पेटी में मिलनेवाले दान और ऑनलाइन मिलनेवाले दान से इन कामों का खर्च उठाया जाता है:

  • दुनिया भर में हो रहे काम के लिए दान

    दुनिया भर में हो रहा काम

    शाखा दफ्तरों और अनुवाद दफ्तरों का निर्माण और उनकी गतिविधियाँ

    संगठन के अलग-अलग स्कूल

    खास पूरे समय के सेवक

    राहत काम

    छपाई, डिजिटल और वीडियो प्रकाशन

  • अपनी मंडली के लिए दान

    अपनी मंडली का खर्च

    मंडली का खर्च जैसे राज-घर के लिए पानी, बिजली और रख-रखाव

    नीचे बताए कामों के लिए शाखा दफ्तर को दान देने का मंडली का प्रस्ताव:

    • पूरी दुनिया में राज-घर और सम्मेलन भवनों का निर्माण

    • अंतर्राष्ट्रीय सहायता इंतज़ाम

    • दुनिया भर में होनेवाले दूसरे काम

अधिवेशन और सम्मेलन

आपके क्षेत्रीय अधिवेशन में जो दान मिलता है, उसे दुनिया-भर में होनेवाले काम के लिए भेजा जाता है। उस दान से क्षेत्रीय, खास और अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशनों का खर्च पूरा किया जाता है।

आपकी सर्किट सम्मेलनों में जो दान मिलता है, उसे सम्मेलन भवनों का किराया भरने, उनका खर्च चलाने, रख-रखाव करने और सर्किट के दूसरे कामों में लगाया जाता है। बचे हुए दान के बारे में सर्किट चाहे तो फैसला कर सकती है कि वह उसे दुनिया-भर में होनेवाले काम के लिए भेजेगी।

donate.jw.org

ऑनलाइन ज़्यादा जानकारी पाइए

ऑनलाइन दान करने के लिए नीचे दिया कोई तरीका आज़माइए:

  • donate.jw.org पर जाइए

  • jw.org पर “हमारे बारे में” भाग में “दान” चुनिए

  • JW लाइब्रेरी  ऐप के मुख्य पेज पर नीचे की तरफ दिए लिंक “दान” पर क्लिक कीजिए

कुछ देशों के लिए दान से जुड़े आम सवालों के जवाब “अकसर पूछे जानेवाले सवाल” नाम के लेख में दिए गए हैं।

इंटरनेट के ज़रिए दान कैसे दें?  नाम के वीडियो में दान देने के अलग-अलग तरीके बताए गए हैं।

दान देने की योजनाएँ

दुनिया भर में होनेवाले काम के लिए दान देने के कुछ तरीके ऐसे हैं, जिनके लिए पहले से योजना बनाना और/या कानूनी सलाह लेना ज़रूरी होता है। इसमें यह सब शामिल है:

  • वसीयतनामा और ट्रस्ट

  • ज़मीन-जायदाद, स्टॉक्स, बॉन्ड्‌स और बीमा

  • शर्त के साथ दान

अगर आप ऊपर बताए किसी तरीके से दान करना चाहते हैं, तो अपने शाखा दफ्तर से संपर्क कीजिए। संपर्क करने की जानकारी donate.jw.org पर है।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें