जीएँ मसीहियों की तरह
“यहोवा के लिए भेंट”
हम “आगे बढ़कर अपनी इच्छा से यहोवा के लिए भेंट” कैसे दे सकते हैं? (1इत 29:5, 9, 14) नीचे बताया गया है कि हम अपने इलाके और दुनिया-भर में हो रहे यहोवा के साक्षियों के काम के लिए किन तरीकों से दान कर सकते हैं।
दान-पेटी में मिलनेवाले दान और ऑनलाइन मिलनेवाले दान से इन कामों का खर्च उठाया जाता है:
दुनिया भर में हो रहा काम
शाखा दफ्तरों और अनुवाद दफ्तरों का निर्माण और उनकी गतिविधियाँ
संगठन के अलग-अलग स्कूल
खास पूरे समय के सेवक
राहत काम
छपाई, डिजिटल और वीडियो प्रकाशन
अपनी मंडली का खर्च
मंडली का खर्च जैसे राज-घर के लिए पानी, बिजली और रख-रखाव
नीचे बताए कामों के लिए शाखा दफ्तर को दान देने का मंडली का प्रस्ताव:
पूरी दुनिया में राज-घर और सम्मेलन भवनों का निर्माण
अंतर्राष्ट्रीय सहायता इंतज़ाम
दुनिया भर में होनेवाले दूसरे काम
अधिवेशन और सम्मेलन
आपके क्षेत्रीय अधिवेशन में जो दान मिलता है, उसे दुनिया-भर में होनेवाले काम के लिए भेजा जाता है। उस दान से क्षेत्रीय, खास और अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशनों का खर्च पूरा किया जाता है।
आपकी सर्किट सम्मेलनों में जो दान मिलता है, उसे सम्मेलन भवनों का किराया भरने, उनका खर्च चलाने, रख-रखाव करने और सर्किट के दूसरे कामों में लगाया जाता है। बचे हुए दान के बारे में सर्किट चाहे तो फैसला कर सकती है कि वह उसे दुनिया-भर में होनेवाले काम के लिए भेजेगी।