जीएँ मसीहियों की तरह
आपके प्यार के लिए हम यहोवा का धन्यवाद करते हैं
थिस्सलुनीके की मंडली ने मुश्किलों के बावजूद दूसरे भाई-बहनों के लिए अपना प्यार जताया। (2थि 1:3, 4) उसी तरह आज यहोवा के लोग दुनिया-भर में फैले भाई-बहनों के लिए अपना प्यार जताते हैं। jw.org पर “दान किए गए पैसों का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?” शृंखला में बताया है कि आपके दान से उन भाई-बहनों की कैसे मदद की जा रही है, जो मुश्किल में हैं। हम आपके प्यार और दरियादिली के लिए आपकी तारीफ करते हैं।
‘हम तुम्हारे लिए हमेशा परमेश्वर का धन्यवाद करते हैं’ वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।
• हमारे दान से क्या-क्या काम किए जाते हैं?
• ज़रूरतमंद भाई-बहनों की मदद करने का सबसे बढ़िया तरीका क्या है?—jw.org पर “बहुतायत से पूरी की गयी घटी” लेख भी पढ़ें