जीएँ मसीहियों की तरह
“दिया करो”
यीशु की कही बात से पता चलता है कि जब कोई दरियादिल होता है तो उसकी देखा-देखी दूसरे भी दरियादिल बनते हैं। (लूक 6:38) अगर दूसरों को देना और दान करना आप अपनी आदत बना लें, तो यह देखकर भाई-बहन भी उदार बनेंगे और दूसरों की मदद करेंगे।
खुशी-खुशी दूसरों को देना और दान करना हमारी उपासना का एक भाग है। जो भाई-बहन दिल खोलकर दान करते हैं और दूसरों की मदद करते हैं, यहोवा उन पर ध्यान देता है। उसने यह भी वादा किया है कि वह उन्हें आशीषें देगा।—नीत 19:17.
आपकी उदारता हम कभी नहीं भूलेंगे वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।
आपके दान के पैसों से कैसे भाई-बहनों की मदद की जा रही है?
हम जो दान करते हैं वह भले ही कम हो, फिर भी हमें क्यों देते रहना चाहिए?—jw.org पर “बहुतायत से पूरी की गयी घटी” लेख भी पढ़ें।