12-18 अगस्त
तीतुस 1–फिलेमोन
गीत 99 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (3 मि. या कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“तू प्राचीनों को नियुक्त कर”: (10 मि.)
[तीतुस की किताब पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।]
तीत 1:5-9—सर्किट निगरान उन भाइयों को प्राचीन ठहराते हैं जो बाइबल में बतायी योग्यताएँ पूरी करते हैं (प्र14 11/15 पेज 28-29)
[फिलेमोन की किताब पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।]
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
तीत 1:12—इस आयत का यह मतलब क्यों नहीं कि जाति-भेद करना सही है? (प्र89 5/15 पेज 31 पै 5, अँग्रेज़ी)
फिले 15, 16—पौलुस ने फिलेमोन से यह क्यों नहीं कहा कि वह उनेसिमुस को आज़ाद कर दे? (प्र08 10/15 पेज 31 पै 4)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) तीत 3:1-15 (जी-जान गुण 5)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात का वीडियो: (4 मि.) वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।
पहली मुलाकात: (2 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 3)
पहली मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। बातचीत में आनेवाली एक आम रुकावट पार कीजिए। (जी-जान गुण 12)
पहली मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर jw.org संपर्क कार्ड दीजिए। (जी-जान गुण 11)
जीएँ मसीहियों की तरह
“जवानो—‘बढ़िया कामों के लिए जोशीले बनिए’”: (15 मि.) चर्चा। जवान जो यहोवा की महिमा कर रहे हैं वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) राज किताब अध्या 11 पै 9-21
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 31 और प्रार्थना