जीएँ मसीहियों की तरह
जवानो—‘बढ़िया कामों के लिए जोशीले बनिए’
प्रेषित पौलुस ने तीतुस के नाम चिट्ठी में लिखा कि तीतुस को और दूसरे जवानों को “सब बातों में बढ़िया काम करने की मिसाल” रखनी चाहिए। (तीत 2:6, 7) तीतुस अध्याय 2 के आखिर में पौलुस ने कहा कि यहोवा के लोगों को शुद्ध किया गया है ताकि वे “बढ़िया कामों के लिए जोशीले हों।” (तीत 2:14) इन बढ़िया कामों में से एक है, परमेश्वर के राज के बारे में प्रचार करना और सिखाना। अगर आप एक जवान हैं, तो क्या आप सहयोगी पायनियर या पायनियर सेवा में अपनी जवानी की ताकत लगा सकते हैं?—नीत 20:29.
अगर आप पायनियर सेवा करना चाहते हैं, तो एक अच्छी योजना बनाइए। (लूक 14:28-30) जैसे, यह सोचिए कि पूरे समय की सेवा करने से आप अपना खर्च कैसे पूरा करेंगे? घंटों की माँग कैसे पूरी करेंगे? यहोवा से प्रार्थना करके मदद माँगिए। (भज 37:5) अपनी योजनाओं के बारे में अपने माता-पिता से और अनुभवी पायनियरों से बात कीजिए। फिर अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए कदम उठाइए। यहोवा आपकी मेहनत पर ज़रूर आशीष देगा।
जवान जो यहोवा की महिमा कर रहे हैं वीडियो देखिए। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
कुछ जवानों ने पायनियर सेवा करने के लिए किन मुश्किलों को पार किया? वे यह कैसे कर पाए?
पायनियर सेवा करने के लिए माता-पिता बच्चों की कैसे मदद कर सकते हैं?
एक अच्छा शेड्यूल बनाना क्यों ज़रूरी है?
मंडली के भाई-बहन कैसे एक पायनियर का जोश बढ़ा सकते हैं और उसकी मदद कर सकते हैं?
पायनियर सेवा करनेवालों को क्या आशीषें मिलती हैं?
एक पायनियर बनने के लिए मैं क्या कर सकता हूँ?