जीएँ मसीहियों की तरह
पायनियर सेवा करके यहोवा की तारीफ कीजिए
इसराएलियों के पास यहोवा की तारीफ करने की बहुत-सी वजह थीं। उसने उन्हें मिस्र से निकाला था और फिरौन की सेना से बचाया था। (निर्ग 15:1, 2) यहोवा आज भी अपने लोगों की बहुत मदद करता है। हम कैसे दिखा सकते हैं कि हम यहोवा का एहसान मानते हैं?—भज 116:12.
एक तरीका है, सहयोगी पायनियर या पायनियर सेवा करके। यहोवा से प्रार्थना कीजिए कि वह आपमें पायनियर सेवा करने की इच्छा पैदा करे और उसे करने की ताकत भी दे। (फिल 2:13) कई भाई-बहन सहयोगी पायनियर सेवा से शुरूआत करते हैं। मार्च और अप्रैल के दौरान और सर्किट निगरान के दौरे के महीने में आप 30 या फिर 50 घंटे की सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं। सहयोगी पायनियर सेवा करने से आपको जो खुशी मिलेगी, उससे शायद आपको पायनियर सेवा करने का भी मन करे। जो भाई-बहन पूरे हफ्ते काम करते हैं या जिनकी सेहत खराब रहती है, वे भी पायनियर सेवा कर पाए हैं। (स-पु16.07 पेज 8) वाकई, पायनियर सेवा करके हम यहोवा की तारीफ करते हैं, जिसका वह हकदार है!—1इत 16:25.
मंगोलिया की तीन बहनें वीडियो देखिए। फिर आगे बताए सवालों के जवाब दीजिए:
पायनियर सेवा करने के लिए इन तीन बहनों ने कौन-सी मुश्किलें पार कीं?
पायनियर सेवा से उन्हें क्या-क्या आशीषें मिलीं?
पायनियर सेवा करने पर उन्हें और किन तरीकों से यहोवा की सेवा करने के मौके मिले?
इन तीन बहनों का दूसरों पर क्या असर हुआ?