17-23 अगस्त
निर्गमन 17-18
गीत 79 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“मर्यादा में रहनेवाले भाई दूसरों को सिखाते और ज़िम्मेदारी देते हैं”: (10 मि.)
निर्ग 18:17, 18—यित्रो ने देखा कि मूसा बहुत-सी ज़िम्मेदारियाँ सँभाल रहा है (प्र13 4/1 पेज 6)
निर्ग 18:21, 22—यित्रो ने मूसा से कहा कि वह कुछ काबिल आदमियों के साथ अपना काम बाँट ले (प्र03 11/1 पेज 6 पै 2)
निर्ग 18:24, 25—मूसा ने यित्रो की सलाह मानी (प्र02 5/15 पेज 25 पै 5)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
निर्ग 17:11-13—जिस तरह हारून और हूर ने तुरंत मूसा को सहारा दिया, उससे हम क्या सीखते हैं? (प्र16.09 पेज 6 पै 14)
निर्ग 17:14—यह क्यों कहा जा सकता है कि मूसा की किताबें परमेश्वर की प्रेरणा से लिखी गयी थीं? (इंसाइट -1 पेज 406)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) निर्ग 17:1-16 (जी-जान गुण 10)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
वापसी भेंट का वीडियो: (5 मि.) चर्चा। वीडियो दिखाइए। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए: जैकलिन के जवाब देने पर बहन छाया ने जिस तरह बात आगे बढ़ायी, उससे हम क्या सीख सकते हैं? बहन छाया ने किस तरह आयत से मिलनेवाली सीख बतायी?
वापसी भेंट: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़-माइए। (जी-जान गुण 12)
वापसी भेंट: (4 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर सिखाती है किताब दीजिए और अध्याय 6 से बाइबल अध्ययन शुरू कीजिए। (जी-जान गुण 7)
जीएँ मसीहियों की तरह
मंडली की ज़रूरतें: (15 मि.)
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) 10 सवाल ब्रोशर, सवाल 7
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि. या कम)
गीत 121 और प्रार्थना