पाएँ बाइबल का खज़ाना | निर्गमन 17-18
मर्यादा में रहनेवाले भाई दूसरों को सिखाते और ज़िम्मेदारी देते हैं
अनुभवी भाई जानते हैं कि वे सारे काम खुद नहीं कर सकते, इसलिए वे जवान भाइयों को मंडली का काम सिखाते हैं और ज़िम्मेदारी सौंपते हैं। यह उनके प्यार और समझदारी का भी सबूत है। अनुभवी भाई किन बातों का ध्यान रख सकते हैं?
ऐसे भाई को चुनिए जो ज़िम्मेदारी उठा सकता हो
काम सौंपते वक्त साफ-साफ बताइए कि उसे करना क्या है
काम के लिए साधन, पैसे या किसी और तरह की मदद चाहिए, तो दीजिए
समय-समय पर पूछिए कि काम कैसा चल रहा है और उसे बताइए कि आपको उस पर भरोसा है कि वह ज़रूर कर पाएगा
खुद से पूछिए, ‘मैं दूसरों को क्या-क्या ज़िम्मेदारी दे सकता हूँ?’