24 फरवरी–1 मार्च
उत्पत्ति 20-21
गीत 108 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा हमेशा अपने वादे पूरे करता है”: (10 मि.)
उत 21:1-3—सारा गर्भवती हुई और उसने एक बेटे को जन्म दिया (जन17 अंक5 पेज 14-15)
उत 21:5-7—यहोवा ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया
उत 21:10-12, 14—अब्राहम और सारा को पूरा विश्वास था कि इसहाक से जुड़ा यहोवा का वादा ज़रूर पूरा होगा
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
उत 20:12—सारा किस तरह अब्राहम की बहन थी? (जन17 अंक3 पेज 12, फु.)
उत 21:33—अब्राहम ने किस मायने में “यहोवा का नाम पुकारा”? (प्र89 7/1 पेज 20 पै 9, अँग्रेज़ी)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) उत 20:1-18 (जी-जान गुण 5)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
तीसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) चर्चा। वीडियो दिखाइए। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए: प्रचारक ने कैसे आयत में दी जानकारी पर अमल करने के फायदे बताए? उसने दिलचस्पी रखनेवाले व्यक्ति से दोबारा मिलने में कैसे एक अच्छी मिसाल रखी?
तीसरी मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 4)
बाइबल अध्ययन: (5 मि. या कम) सिखाती है पेज 35 पै 19-20 (जी-जान गुण 3)
जीएँ मसीहियों की तरह
सालाना सेवा रिपोर्ट: (15 मि.) एक प्राचीन का भाषण। इस रिपोर्ट के बारे में शाखा दफ्तर की घोषणा पढ़िए। फिर पहले से चुने हुए कुछ प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए, जिन्हें पिछले साल प्रचार में कुछ अच्छे अनुभव हुए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) राज किताब अध्या 20 पै 17-19, बक्स “इससे उसकी ज़िंदगी बदल गयी” “परमेश्वर का राज आपके लिए कितना असली है?” और “पूरी दुनिया के स्वयंसेवक राहत पहुँचाते हैं”
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि. या कम)
गीत 17 और प्रार्थना