पाएँ बाइबल का खज़ाना | उत्पत्ति 20-21
यहोवा हमेशा अपने वादे पूरे करता है
यहोवा ने अब्राहम और सारा को एक बेटा देकर उनके विश्वास का उन्हें इनाम दिया। आगे चलकर जब उनके सामने एक मुश्किल खड़ी हुई, तब भी उन्होंने यहोवा की बात मानी। इस तरह उन्होंने दिखाया कि उन्हें यहोवा के वादों पर पूरा विश्वास था।
मुश्किलों के दौरान मैं कैसे दिखा सकता हूँ कि मुझे यहोवा के वादों पर पूरा यकीन है? अपना विश्वास बढ़ाने के लिए मैं और क्या कर सकता हूँ?