जीएँ मसीहियों की तरह
आप प्रचार करने और सिखाने के काबिल हैं!
जब यहोवा ने मूसा को ज़िम्मेदारी दी, तो उसे लगा कि वह यह ज़िम्मेदारी अच्छी तरह पूरी नहीं कर पाएगा। (निर्ग 4:10, 13) क्या आपको भी कभी ऐसा लगा है? क्या आप यहोवा के साक्षियों के साथ बाइबल अध्ययन कर रहे हैं? ऐसे में शायद आपको लगे कि आप घर-घर का प्रचार नहीं कर पाएँगे। या शायद आप एक नौजवान हैं और स्कूल में गवाही देने से आपको डर लगता है। या हो सकता है आपको फोन पर गवाही देने में या सरेआम गवाही देने में झिझक महसूस होती हो। अगर ऐसा है, तो यहोवा से पवित्र शक्ति के लिए बिनती कीजिए। (1पत 4:11) भरोसा रखिए कि यहोवा आपको जो भी ज़िम्मेदारी देगा, उसे पूरा करने के लिए आपकी मदद भी करेगा।—निर्ग 4:11, 12.
हिम्मतवाले प्रचारक बनिए वीडियो देखिए। फिर आगे बताए सवालों के जवाब दीजिए:
बहन आओयामा को किस मुश्किल का सामना करना पड़ा?
किस बात ने उसकी हिम्मत बढ़ायी?—यिर्म 20:7-9.
परमेश्वर की सेवा में और ज़्यादा करने से उसे कैसे फायदा हुआ?
प्रचार में किन मुश्किलों का सामना करने में यहोवा आपकी मदद कर सकता है?