3-9 अगस्त
निर्गमन 13-14
गीत 148 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“मज़बूत खड़े रहो और देखो कि यहोवा तुम्हें किस तरह उद्धार दिलाता है”: (10 मि.)
निर्ग 14:13, 14—मूसा को भरोसा था कि यहोवा इसराएलियों को बचाएगा (प्र13 4/1 पेज 4)
निर्ग 14:21, 22—यहोवा ने शानदार तरीके से अपने लोगों को बचाया (प्र18.09 पेज 26 पै 13)
निर्ग 14:26-28—यहोवा ने फिरौन और उसकी सेना को तबाह कर दिया (प्र09 3/15 पेज 7 पै 3-4)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
निर्ग 13:17—इसराएलियों को मिस्र से निकालते वक्त यहोवा ने कैसे दिखाया कि उसे उनकी परवाह है? (इंसाइट -1 पेज 1117)
निर्ग 14:2—लाल सागर को शायद किस जगह दो हिस्सों में बाँटा गया होगा ताकि इसराएली उसे पार कर सकें? (इंसाइट -1 पेज 782 पै 2-3)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) निर्ग 13:1-20 (जी-जान गुण 5)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पढ़ने और सिखाने में जी-जान लगाएँ: (10 मि.) चर्चा। असरदार समाप्ति वीडियो दिखाइए। फिर जी-जान ब्रोशर से गुण 20 पर चर्चा कीजिए।
भाषण: (5 मि. या कम) अध्ययन लेख ब्रोशर 07 पेज 20-22 पै 13-16—विषय: जिस तरह यहोवा ने लाल सागर के पास इसराएलियों को बचाया, उससे हम क्या सीख सकते हैं? (जी-जान गुण 13)
जीएँ मसीहियों की तरह
“अंत आने तक यहोवा के वफादार रहिए”: (15 मि.) चर्चा। भविष्य की घटनाओं के लिए हिम्मत ज़रूरी है—एक झलक वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) 10 सवाल ब्रोशर, सवाल 5
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि. या कम)
गीत 113 और प्रार्थना